scorecardresearch

Kashmir, Himachal और Uttarakhand में बर्फबारी का दौर जारी तो मैदानी इलाकों में बढ़ी ठंड, कई इलाकों में माइनस में पहुंचा तापमान

जीएनटी स्पेशल में आज बात नए साल के उस जश्न की जो इस समय देश के पहाड़ी राज्यों में चल रहा है. पहाड़ों पर कुदरत का जश्न ए बर्फ जारी है. नया साल कड़ाके की ठंड का दौर लेकर आया है. कश्मीर हो, हिमाचल या फिर उत्तराखंड, जहां एक तरफ देश के पहाड़ बर्फ की सफ़ेद चादर से ढंक गए हैं तो वहीं मैदानी इलाकों में भी शीतलहर का दौर जारी है. बेशक कल से हम सब एक दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर कह कर बधाइयां दे रहे हैं. लेकिन कश्मीर से आई न्यू ईयर पार्टी की जो तस्वीरें अब हम आपको दिखाने जा रहे हैं उसके बाद आप हैप्पी न्यू ईयर नहीं बल्कि आप कह उठेंगे हैप्पी स्नो ईयर.