scorecardresearch

DU Admission 2022: अब डीयू में 12वीं के नंबर से नहीं एंट्रेंस टेस्ट से होगा दाखिला, समझें एडमिशन के नए नियम

12वीं के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए अब ना तो मार्क्स की टेंशन होगी और ना ही कटऑफ की अड़चन. अपनी योग्यता के दम पर 12वीं पास कोई भी छात्र अपने मनपसंद कॉलेज और कोर्स में एडमिशन ले सकेगा. दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने की प्रक्रिया में बदलाव कर दिया गया है. पहले यहां कक्षा बारहवीं के अंकों के आधार पर एडमिशन मिलता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. नई शिक्षा नीति के तहत अब कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया जाएगा, जिसके आधार पर छात्रों को एडमिशन मिलेगा. छात्रों को इसी सत्र से कॉमन एंट्रेंस टेस्ट देना होगा. इस खास रिपोर्ट में जानिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के बारे में सब कुछ.

The admissions into Delhi University for the academic session 2022-23 will not be based on class 12th marks but through an entrance test. Watch this special show to know all about Common University Entrance Test.