scorecardresearch

Auli में Adventure Sports की धूम, आप बर्फबारी के सीजन में स्नो गेम्स के लिए कहां-कहां जा सकते हैं, कितना खर्च आएगा ? जानिए सबकुछ

जीएनटी स्पेशल में आज बात पहाड़ों पर ज़ीरो डिग्री के रोमांच की करेंगे. हर बार की तरह गुज़रता साल देश के पहाड़ी इलाकों को जरदस्त बर्फबारी की सौगात दिए जा रहा है. कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, के ऊंचे इलाकों पहाड़ बर्फ से लकदक हैं और पहाड़ों पर बर्फोत्सव के साथ ही शुरुआत हो गई है एडवेंचर के उत्सव की भी. देश के कई पहाड़ी इलाकों में दिसंबर से फरवरी तक बर्फबारी के बीच ही विंटर स्पोट्स के एडवेंचर की धूम रहती है.