3 जुलाई से शुरू होने वाली यात्रा से 72 दिन पहले, 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले ने देश को दहला दिया है. यह हमला अमरनाथ यात्रा के बेस कैंप से महज़ कुछ दूरी पर हुआ, जिससे यात्रा की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. जम्मू कश्मीर प्रशासन ने यात्रियों को आश्वासन दिया है कि डरने की ज़रूरत नहीं है और यात्रा के लिए पुख्ता सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी.