scorecardresearch

ज़मीन से लेकर आसमान तक हर ओर Artificial Intelligence दिखा रहा है अपनी करामात, देखिए कैसे हर क्षेत्र और हर पेशे में इसका हो रहा इस्तेमाल और कैसे बदल रही दुनिया

जीएनटी स्पेशल में आज बात होगी उस दौर, उस वक्त, उस युग की जो पिछले कुछ सालों में दबे पांव हमारी ज़िंदगी में दस्तक दे चुका है. आज ज़मीन से लेकर आसमान तक हर ओर एआई यानि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अपनी करामात दिखा रहा है. अमेरिका में गूगल के एआई सेटेलाइट से लेकर महाराष्ट्र के बारामती में गन्ना किसानों तक. लंदन के अस्पताल में मिर्गी का इलाज कर रहे डॉक्टर्स की टीम से लेकर दिल्ली के पहाड़गंज में क्राइम की गुत्थी सुलझा रही पुलिस टीम तक. हर जगह हर क्षेत्र में, हर पेशे में एआई का इस्तेमाल हो रहा है.