Delhi Air Pollution: दिल्ली एनसीआर में धुंध के सिवाय कुछ नहीं दिख रहा है...दिल्ली के तमाम इलाकों में AQI अभी भी गंभीर स्थिति में बना हुआ है. हांलाकि कल के मुकाबले आज मामूली राहत है...पिछले कई दिनों से एयर क्वालिटी में गिरावट दर्ज की गई लेकिन अब कुछ सुधार होने की जानकारी सामने आई है...दिल्ली की एयर क्वालिटी "गंभीर प्लस" श्रेणी में रहने के बाद फिर से "गंभीर" श्रेणी में आ गई है.