scorecardresearch

India-China Tawang Clash: 9 दिसंबर को तवांग में क्या थी स्थिति, सैटेलाइट तस्वीरों से समझें

चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग की सेना ने 9 दिसंबर को तवांग के यांगत्से में घुसपैठ की कोशिश की. लेकिन भारतीय सेना के शूरवीरों ने उन्हें घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. खबर है कि तीन सौ चीनी सैनिक भारतीय पोस्ट को हटाने की फिराक में थे. लेकिन भारतीय सेना के जवानों ने चीनी सैनिकों को वहां से खदेड़ दिया. देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तवांग की घटना पर बयान भी दिया है.

In this show, we try to explain what actually happened between Indian and Chinese soldiers along LAC in Arunachal Pradesh’s Tawang sector on December 09.