scorecardresearch

Jammu Tirupati Balaji Temple: 62 एकड़ में फैला और 30 करोड़ की लागत से बना, जानिए जम्मू के तिरुपति बालाजी मंदिर की खास बातें

Jammu Tirupati Balaji Temple: जम्मू की खूबसूरत वादियों में बने भव्य मंदिर में बालाजी की दो प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए. यानि कि, अब जम्मू में श्रद्धालु अपने आराध्य बालाजी के दर्शन कर सकेंगे. जम्मू में बना ये मंदिर बेहद अनूठा है. 62 एकड़ में फैले इस मंदिर परिसर के निर्माण में करीब 30 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं और इस भव्य मंदिर का निर्माण तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम की ओर से कराया गया है.

The Tirupati Balaji temple was opened for devotees in Jammu. The temple is built by the Tirumala Tirupati Devasthanams (TTD). Watch this show to know more.