जीएनटी स्पेशल में आज बात उस अनमोल रतन की जिसने देश को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. रतन नवल टाटा. एक ऐसी अज़ीम शख्सियत जिनकी सारी ज़िंदगी सेवा और परोपकार का उत्सव है. एक ऐसा उत्सव जिसे रतन टाटा के जाने के बाद भी सालों तक मनाया जाता रहेगा. हिंदुस्तान की कई पीढ़ियों के लिए रतन टाटा एक ऐसा आदर्श बन कर रहे. जिनका योगदान केवल राष्ट्र निर्माण तक सीमित नहीं था. बल्कि वो लाखों लोगों के अभिभावक बन गए.