scorecardresearch

Covishield Vaccine Case: किसी भी वैक्सीन के लगने के कितने साल बाद तक नजर आ सकते हैं उसके साइड इफेक्ट्स?

जब से फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने वैक्सीन के साइड इफेक्ट की बात कबूली है तब से लोग थोड़ा सहमे हुए हैं. कंपनी के कबूलनामे से भले आज एस्ट्राजेनेका वैक्सीन सवालों के घेरे में हो लेकिन डॉक्टर्स का मानना है कि साइड इफेक्ट की बातों से आम लोगों को घबराने की जरुरत नहीं है. तमाम एक्सपर्ट्स का कहना है कि लोगों को वैक्सीन लगे दो साल का वक्त बीत चुका है. ऐसे में वैक्सीन के साइड इफेक्ट के दिखने की संभावना आज की तारीख में बेहद कम है. एस्ट्राजेनेका कंपनी की ये वैक्सीन भारत में कोविशील्ड के नाम से जानी जाती है.

Ever since the pharmaceutical company AstraZeneca has admitted about the side effects of the vaccine, people are a little scared. Even though the AstraZeneca vaccine is under question due to the company's confession, doctors believe there is no need for the common people to panic. Watch this show to know more.