scorecardresearch

ड्रोन के चक्रव्यूह से पाक-चीन का निकलेगा दम, देश ने किया ALS-50 ड्रोन का सफल परीक्षण

बदलते वक्त के साथ हिंदुस्तान की सेना युद्ध के हथियारों के नए युग में प्रवेश कर चुकी है. जहां ताकत और तकनीक के मेल से देश में ही ऐसे हथियार तैयार किए जा रहे हैं. जो किसी भी चुनौती का सामना करने में सक्षम हैं. देश में ही हथियार विकसित करने के मोर्चे पर भारत को एक और बड़ी सफलता मिली है. DRDO और टाटा एडवांस डिफेंस सिस्टम लिमिटेड के एक्सपर्ट की मौजूदगी में पोखरण फायरिंग रेंज में ALS-50 ड्रोन का सफल परीक्षण किया गया. ALS-50 ने बेहद सटीकता के साथ अपने लक्ष्य पर प्रहार किया. इसे सुसाइडल या आत्मघाती ड्रोन भी कहा जाता है.

The Defense Research and Development Organization and Tata Advanced Defense Systems Limited successfully test-fired the indigenous bomber suicide drone ALS-50 drone. Which are proof of India's growing step in the world of drones.