scorecardresearch

गुजरात में बॉर्डर व्यू प्वाइंट में शामिल हुए अमित शाह, वाघा बॉर्डर की तर्ज पर हुई रिट्रीट सेरेमनी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के बनासकांठा जिले के नडाबेट में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर व्यू पॉइंट का उद्घाटन किया. इस मौके पर गृहमंत्री के साथ गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और पर्यटन मंत्री पूर्णेश मोदी भी मौजूद रहे. बनासकांठा जिले के नडाबेट में ये गुजरात का पहला बॉर्डर प्वाइंट है जहां बॉर्डर की फोटो गैलरी और हिथायारों समेत टैंकों का प्रदर्शन किया जाएगा. गृहमंत्री अमित शाह ने खुद इसका जायजा लिया.

Union Home Minister Amit Shah inaugurated the view point on the India-Pakistan International Border at Nadabet in Gujarat's Banaskantha district. Gujarat CM Bhupendra Patel and Tourism Minister Purnesh Modi were also present along with the Home Minister on this occasion. This is the first border point in Gujarat at Nadabet in Banaskantha district where a photo gallery of the border and tanks including weapons will be displayed. Home Minister Amit Shah himself took stock of it.