scorecardresearch

अमित शाह ने खीर भवानी मंदिर में किए दर्शन, क्या है इस मंदिर का इतिहास, देखें

इन दिनों के देश के गृहमंत्री अमित शाह कश्मीर के दौरे पर हैं. कश्मीर में अपने तीसरे दिन की शुरुआत उन्होंने खीर भवानी मंदिर में दर्शन के साथ की. गांदरबल का खीरभवानी मंदिर कश्मीरी पंडितों की आस्था का केंद्र है. 1990 में घाटी से पलायन के बाद, देश के अलग-अलग हिस्सों में जा बसे कश्मीरी पंडितों के बीच, अब भी इस मंदिर को लेकर खासी मान्यता है. आज जीएनटी स्पेशल में आपको बताएंगे कि आखिर क्या है कश्मीर के इस प्राचीन मंदिर का इतिहास और रावण से कैसे जुड़ी है खीर भवानी मंदिर की कहानी.

Union Home Minister Amit Shah on Monday offered prayers at Kheer Bhawani Durga temple in Ganderbal. He was accompanied by Lt Governor Manoj Sinha. Shah will inaugurate and lay the foundation stone of various development projects in Srinagar today. The Union Home Minister is on a three-day visit to the union territory, the first time since the abrogation of Article 370 in August 2019.