बुलेटिन में सबसे पहले बात करेंगे ऑपरेशन कावेरी की. सूडान में फंसे भारतीयों की वतन वापसी जारी है. आज भी भारतीयों का एक जत्था बेंगलुरु पहुंचा. एयरपोर्ट पर पहुंचे जत्थे के हर सदस्य के चेहरे पर राहत की झलक साफ दिख रही थी. इस जत्थे में 229 भारतीय शामिल थे. अब तक सूडान में फंसे करीब 2 हजार भारतीयों को देश लाया जा चुका है. सूडान से बंगलुरू एयरपोर्ट पहुंचने पर लोगों ने भारत सरकार के ऑपरेशन की दिल खोलकर तारीफ की.
First of all, we will talk about Operation Kaveri in the bulletin. The repatriation of stranded Indians in Sudan continues. Even today a batch of Indians reached Bangalore. The glimpse of relief was clearly visible on the face of every member of the group who reached the airport.