अयोध्या के राम मंदिर में राम दरबार की स्थापना 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन होगी। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि जून में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाएगा। राम दरबार में राम, सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमान की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। इसके अलावा परकोटे में सूर्य, दुर्गा, अन्नपूर्णा, गणेश और अन्य ऋषि-मुनियों की मूर्तियां भी स्थापित होंगी।