scorecardresearch

क्या Universe में हमारी दुनिया जैसी कई और दुनिया है? वैज्ञानिकों की खोज में मिले दूर ग्रह पर जीवन के संकेत, देखिए रिपोर्ट

केम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने जेम्स वेब टेलीस्कोप की मदद से धरती से 124 प्रकाश वर्ष दूर के टू एयठीन बी नाम के ग्रह पर जीवन के संकेत पाए हैं. इस ग्रह के वातावरण में डीएमएस और डीएमडीएस नाम की दो गैसें मिली हैं जो धरती पर सिर्फ जीवित प्राणियों द्वारा उत्पन्न होती हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह धरती से बाहर जीवन की मौजूदगी का अब तक का सबसे मजबूत सबूत है, हालांकि अभी और शोध की आवश्यकता है.