scorecardresearch

Arijit Singh ने मेहनत के दम पर लिखी कामयाबी की इबारत, देखिए देश के सबसे चहेते सिंगर का सुरीला सफरनामा

एक बार फिर लेकर एक बेहद खास शख्सियत का सुरीला सफरनामा. इस बार जिस सुरीले बन्दे का सफरनामा लेकर हम हाजिर हुए हैं वो नाकामी मिलने पर हौसला हार जाने वाले लोगों के लिए उम्मीद का सुरमयी सवेरा है. देश के सबसे भरोसेमंद मीडिया हाउस इंडिया टुडे के देश का मिजाज जनमत सर्वेक्षण में लोगों ने अरिजीत को नंबर वन सिंगर माना है. मतलब ये कि कामयाबी अरिजीत के कदम चूम रही है. लेकिन कामयाबी की इस बुलंद इमारत की बुनियाद में नाकामी और निराशा के बेशुमार पत्थर दफ्न हैं.

Once again the melodious journey of a very special personality. This time the journey of the melodious person with whom we have come is a melodious morning of hope for the people who lose courage after failure.