scorecardresearch

Army News: अब दुश्मन के लिए काल बनेगा स्वदेशी विस्फोटक SEBEX 2! भारतीय वायुसेना की ताकत में होगा इजाफा, जानिए इसकी खासियत

भारत ने दुनिया का सबसे घातक गैर-परमाणु विस्फोटक विकसित किया है जिसे सीबेक्स 2 नाम दिया गया है. यह टीएनटी से 2.01 गुना ज्यादा शक्तिशाली है और इसका परीक्षण नौसेना द्वारा किया जा चुका है. इसे नागपुर की इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव लिमिटेड ने मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत विकसित किया है. सीबेक्स 2 किसी भी हथियार की ताकत को दोगुना कर सकता है और इसका इस्तेमाल बम, तोप, मिसाइल आदि में किया जा सकता है. यह दुश्मन के बंकर और सुरंगों को नष्ट करने में सक्षम है. भारतीय वायुसेना की ताकत बढ़ाने के लिए डीआरडीओ ने दो स्वदेशी स्मार्ट बम विकसित किए हैं - गौरव और गौतम. गौरव 1000 किलोग्राम का ग्लाइड बम है जो 100 किलोमीटर तक ग्लाइड कर सकता है. गौतम 550 किलोग्राम का बम है जिसकी रेंज 30 किलोमीटर है. दोनों ही बम एंटी एयरक्राफ्ट डिफेंस की रेंज से बाहर मौजूद टारगेट को नष्ट कर सकते हैं और इनमें इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम लगा होता है जो इन्हें बेहद सटीक बनाता है. ये बम सुखोई 30 एमकेआई में फिट किए जा सकते हैं.