असम में बाढ़ कहर बरपा रही है. जिससे लोग काफी परेशान हैं. असम बाढ़ से पीड़ित लोगों को बचाने के लिए पहुंचे सेना के जवान देवदूत से कम नहीं है. कुछ जिलों को छोड़ दें तो, करीब पूरा असम बाढ़ से घिरा है. बड़े पैमाने पर लोग घर छोड़ने के लिए मजबूर हैं. क्या शहर, क्या गांव, सब जगह केवल पानी ही पानी है. सेना, वायु सेना के साथ एनडीआरएफ और राज्य की टीम 24 घंटे राहत के काम में जुटी है. सेना गांव-गांव बोट से घूम रहे हैं. जहां बोट से पहुंचना मुश्किल है, वहां पर हेलिकॉप्टर से मदद पहुंचाई जा रही है.
Flood is wreaking havoc in Assam. Due to which people are very upset. Army personnel who arrived to rescue the people affected by Assam floods are no less than angels. Barring a few districts, almost the entire Assam is engulfed by floods. A large number of people are forced to leave their homes.