scorecardresearch

Solar Eclipse 2024: साल के पहले सूर्य ग्रहण को कैसे देख रहे हैं ज्योतिष और वैज्ञानिक, समझें दोनों का अलग-अलग नजरिया

साल के पहले सूर्य ग्रहण का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 8 अप्रैल को साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. सूर्य पर लगने वाले ग्रहण का साया भले इस बार भारत में नहीं दिखेगा लेकिन हमारी परंपराओं की ज्योतिषीय गणनाएं इस ग्रहण को अभी पढ़ने में जुट गईं हैं. एक बार फिर ग्रहण को लेकर विज्ञान और ज्योतिषीय समझ एक दूसरे के सामने खड़ी है. विज्ञान की नजरों में ये ग्रहण जहां खगोलीय घटना भर है वहीं ज्योतिष इस ग्रहण को अलग ही नजरिए से देख रहे हैं.

As a total Solar Eclipse is set to take place on April 8, astrologers and scientists share their perspectives on this event.