scorecardresearch

Ayodhya Diwali 2023: इस बार 21 लाख दीयों से जगमगाएगी अयोध्या, देखें कितनी भव्य और दिव्य हैं दीपोत्सव की तैयारियां

सारा देश जहां दिवाली का इंतजार कर रहा है वहीं पर रामलला की अयोध्या अभी से दिवाली की रोशनी और खुशी से सराबोर है. इस बार श्रीराम का धाम 21 लाख दीयों से जगमगाने वाला है. घाटों पर दीये सजाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं तो वहीं अयोध्या आने वाले रास्तों को रंग बिरंगी रोशनी से सजा दिया गया है. पूरे 500 साल बाद रामलला के घर लौटने की खुशी में अबकी दिवाली अयोध्या में दीपोत्सव पर नया रिकॉर्ड बनाया जाएगा.

While the entire country is waiting for Diwali, Ramlala's Ayodhya is already drenched in the lights and happiness of Diwali. This time Ayodhya will be illuminated with 21 lakh lamps.