अयोध्या आने वाले राम भक्तों को एक और खुशखबरी मिलने वाली है. दरअसल जहां बीते 22 जनवरी साल 2024 से राम मंदिर के भूतल पर बालक राम विराजमान होकर राम भक्तों को अद्भुत दर्शन दे रहे हैं, तो वहीं अब राम मंदिर के प्रथम तल पर राजा राम विराजमान होंगे. राम मंदिर का निर्माण अयोध्या में तीव्र गति के साथ चल रहा है. मंदिर का निर्माण लगभग 98 फीसदी पूरा हो चुका है. मई 2025 में राम मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार की स्थापना होगी, राम दरबार की स्थापना को लेकर राम मंदिर ट्रस्ट ने तैयारियां शुरू कर दी है. राजस्थान में जहां राम दरबार की प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है, तो वहीं राम मंदिर ट्रस्ट अब अयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य से स्थापना और प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त पर भी मंथन कर रहा है.