scorecardresearch

Ayodhya Ram Mandir: हफ्तेभर में ही दान से भर गईं मंदिर प्रांगण में लगी दान पेटियां, भक्तों ने दिल खोल के किया दान

प्राण प्रतिष्ठा को एक हफ्ते से ज्यादा का समय बीत चुका है. इस दौरान न केवल राम मंदिर में रिकॉर्ड संख्या में भक्तों ने दर्शन किए बल्कि श्रद्धालुओं ने खूब चढ़ावा भी चढ़ाया. हफ्तेभर के भीतर रामभक्तों ने साढ़े पांच करोड़ से ज्यादा का चढ़ावा अर्पित किया है. हफ्तेभर में ही मंदिर प्रांगण में लगी दान पेटियां दान राशी से भर गईं. दान पेटियों से सिर्फ कैश और चेक ही नहीं बल्कि चांदी-सोने के गहने भी निकले.

Ayodhya's Ram Temple has received donations worth over 5 crore within a week. Not only cash and checks but also silver and gold jewelery came out of the donation boxes. Watch this show to know more.