Baba Bageshwar Hindu Ekta Padyatra: धीरेन्द्र शास्त्री की पदयात्रा आज अपने आखिरी चरण में पहुंच गई है. पदयात्रा का आज अंतिम दिन है...बागेश्वर धाम से शुरु हुई ये यात्रा तमाम शहरों से गुजरकर आज ओरछा पहुंच रही है. जहां पदयात्रा के स्वागत की भव्य तैयारियां है. पिछले आठ दिनों से धीरेन्द्र शास्त्री लगातार चल रहे थे. लगातार पदयात्रा पर होने की वजह से उनके पैरों में छाले भी पड़ गए..लेकिन धीरेन्द्र शास्त्री ना थमे ना रुके...जहां से भी पदयात्रा गुजरी...लोग इस यात्रा के साथ हो लिए. मनोज तिवारी से लेकर संजय दत्त तक इस यात्रा के हिस्सा बने. आज यात्रा का नवां दिन है और इस पदयात्रा को ओरछा के राजा राम मंदिर पर पहुंचना है. मंदिर के कपाट बंद होने से पहले धीरेन्द्र शास्त्री यहां पहुंच सकें. इसलिए आज सुबह बाबा बागेश्वर का करवां निकल पड़ा है.