scorecardresearch

'बाबा सुपरस्टार हैं', Hindu Ekta Yatra में शामिल हुए एक्टर Sanjay Dutt ने की Dhirendra Shastri की तारीफ...देखिए पांचवें दिन कहां पहुंची यात्रा

जीएनटी स्पेशल में आज बात उस खास मुहिम की जिसे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने छेड़ा है. ये मिशन है हिंदुओं को एक साथ लाने और जातियों के फर्क को खत्म करने का. इस मिशन के प्रचार के लिए पंडित धीरेंद्र शास्त्री 9 दिन की पदयात्रा पर निकले हैं. आज इस पदयात्रा का पांचवां दिन है और पांचवें दिन इस यात्रा में एक बेहद खास मेहमान शामिल हुए.