scorecardresearch

Bageshwar Baba in Greater Noida: दिल्ली के बाद ग्रेटर नोएडा में 7 दिन तक सजेगा बागेश्वर दरबार, भक्तों के लिए चौबीसों घंटे चलेंगे भंडारे

दिल्ली में संपन्न हो गई बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा और अब ग्रेटर नोएडा की बारी है. ग्रेटर नोएडा में कल यानी 10 जुलाई से 16 जुलाई तक जैतपुर मेट्रो डिपो के पास बागेश्वर धाम सरकार का भव्य दरबार सजने जा रहा है. इस दौरान बाबा श्रीमद्भागवत कथा का पाठ करेंगे. इस कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. जैतपुर मेट्रो के पास होने वाले कार्यक्रम में लाखों श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. भक्तों की सुरक्षा के लिए 2 हजार सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं. वहीं पंडित धीरेंद्र शास्त्री के ठहरने की भी खास व्यवस्था कर ली गई है.

The Hanumant Katha of Peethadhishwar Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham was completed in Delhi and now it is the turn of Greater Noida. In Greater Noida tomorrow i.e. from July 10 to July 16, the grand court of Bageshwar Dham government is going to be decorated near Jaitpur Metro Depot.