BJP सांसद धरमबीर सिंह ने लोकसभा में 'लिव-इन रिलेशनशिप' को 'खतरनाक बीमारी' बताया है. उन्होंने सरकार से लिव-इन रिलेशनशिप को समाज से खत्म करने के लिए कानून बनाने की भी मांग की है. इसके साथ ही धरमबीर सिंह ने कहा कि प्रेम विवाहों में तलाक की दरें ज्यादा हैं, इसलिए ऐसे संबंधों के लिए लड़के और लड़की दोनों के माता-पिता की सहमति को अनिवार्य बनाया जाना चाहिए.
Describing live-in relationships as a 'dangerous disease', a BJP MP Dharambir Singh demanded that the government should bring in a law against it. Watch this show to know more.