scorecardresearch

फिर जिंदा होंगी विश्व विजय की यादें, 24 दिसंबर को रिलीज हो रही फिल्म 83

25 जून 1983 लंदन में बस कुछ ही देर में वर्ल्ड कप का फाइनल शुरू होने वाला था. लॉर्ड्स के प्रेस बॉक्स में बैठे इंग्लिश और ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों के बीच चर्चा चल रही थी कि किस तरह एक बेहद मजबूत और एक बेहद औसत टीम के बीच, एक ख़राब फ़ाइनल खेला जाने वाला है. अगर फाइनल में इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया होते तो कुछ टक्कर का मुक़ाबला भी होता. उस वक्त उन्हें मालूम नहीं था कि अगले कुछ घंटों में लॉर्ड्स के मैदान एक ऐसी घटना होने वाली थी, जिसके बारे में लिखने के लिए, उनके पास शब्द कम पड़ जाएंगे. पूरी दुनिया की उम्मीदों से उलट भारत की टीम ने उस रोज़ पहली बार क्रिकेट के विश्व विजेता का खिताब अपने नाम किया था. इस बात को लगभग चार दशक हो चुके हैं, लेकिन अब देश में पहली वर्ल्ड कप जीत की वो सुनहरी यादें एक बार फिर से ज़िंदा होने जा रही हैं. 83 फिल्म के रूप में, भारत की नई पीढ़ी को, उस शानदार जीत का नज़ारा सिल्वर स्क्रीन पर देखने को मिलेगा. देखें जीएनटी स्पेशल

On June 25, 1983, contrary to the expectations of the whole world, India's team won the title of world champion of cricket for the first time that day. It has been almost four decades, but now those golden memories of the first World Cup victory in the country are going to be alive once again. In the form of 83 films, the new generation of India will get to see that glorious victory on the silver screen. Watch GNT Special