दुनिया में भारतीय हथियारों की धमक बढ़ती जा रही है. ताकत, भरोसा और बेहतरीन तकनीक का कॉम्बो इंडियन वेपन है. मेक इन इंडिया वेपन की इसी ताकत को हासिल करने के लिए आज दुनिया के कई देश भारत के साथ डिफेंस डील करना चाहते हैं. फिलीपींस के बाद अब इंडोनेशिया भी भारत से ब्रह्मोस मिसाइल खरीदना चाहता है. ब्रह्मोस मिसाइल के निर्यात के लिए भारत और इंडोनेशिया के बीच बातचीत आखिरी दौर में है. जानकारी के मुताबिक इस साल के अंत तक या फिर अगले साल की शुरूआत में सौदा फाइनल होने की उम्मीद है.
Now Indonesia also wants to buy BrahMos missile from India after Philippines. Negotiations between India and Indonesia for the export of BrahMos missile are in the final stages.