scorecardresearch

BSF Foundation Day: 26 जनवरी परेड में दिखेगी ऊंट सवार महिला टुकड़ी, BSF स्थापना दिवस में दिखाया दम

बीएसएफ यानी सीमा सुरक्षा बल की ऊंट सवार टुकड़ी के महिला दस्ते को पहली बार बीएसएफ स्थापना दिवस समारोह में शामिल किया गया है और ये गणतंत्र दिवस समारोह में अपने पराक्रम का प्रदर्शन करेगा. ऊंट सवार टुकड़ी के महिला दस्ते को खासतौर से ट्रेनिंग दी गई है. यह खास दस्ता 2023 के गणतंत्र दिवस समारोह में भी शान से अपनी तैयारी की नुमाइश करेगा. यह पहली बार है जब लगभग 20 महिलाओं को इस कार्य के लिए प्रशिक्षित किया गया है. देखें जीएनटी स्पेशल.

The women's contingent of the Border Security Force's camel rider contingent has been included in the BSF Foundation Day celebrations for the first time and will showcase its might in the Republic Day celebrations. Watch the video to know more.