scorecardresearch

Bundelkhand Expressway: वाटर टेस्ट में पास हुआ एक्सप्रेस-वे, 120 km की स्पीड पर भी नहीं छलका पानी

पीएम मोदी ने किया यूपी को दी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की सौगात दी. जालौन के उरई में कैथेरी गांव से उद्घाटन किया. बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को नए उत्तरप्रदेश में नए बुंदेलखंड की शुरुआत का मानक माना जा रहा है. इस एक्सप्रेस वे की सरंचना कैसी है, सड़कों का ये जाल कहां से कहां तक जाता है और इन रास्तों पर क्या व्यवस्थाएं हैं. जानने के लिए देखिए ये रिपोर्ट

PM Modi gave the gift of Bundelkhand Expressway to UP. Inaugurated from Katheri village in Orai of Jalaun. UP Chief Minister Yogi Adityanath was also present during the inaugural program of Bundelkhand Expressway.