होली के रंगों की बात करते हैं. क्योंकि रंगों के इस त्यौहार की तारीख भले ही चंद दिन दूर हो, लेकिन ब्रजमंडल में तो इसकी धूम दिख ही रही है. वहीं, देश के दूसरे इलाकों में भी इसकी तैयारी शुरु हो चुकी है. कई जगहों पर तो जश्न भी शुरु हो चुका है. कुल मिलाकर देश के कोने-कोने में होली के रंगों की बहार दिखने लगी है. तो GNT के संग आप भी देखिए होली के रंग. इसमें हम आपको बता दें कि परंपरा के अनुसार ब्रजमंडल में आज लट्ठमार होली खेली जा रही है, जबकि कल बरसाने में लड्डूमार होली खेली गई और विश्व रंगोत्सव का भी शुभारंभ हुआ जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ भी शरीक हुए. वहीं बरसाने और मथुरा सहित ब्रजमंडल में तमाम जगहों पर लोग होली की मस्ती में सराबोर दिख रहे हैं. होली का उत्साह दिल्ली में भी दिख रहा है, और खासतौर से बीजेपी के खेमे में, जो हाल ही में चुनाव जीतकर दिल्ली की सत्ता में आई है. तो दिल्ली की नई-नवेली सीएम रेखा गुप्ता भी फूलों की होली खेलती नजर आ रही हैं. ऐसे तमाम रंग होली के जगह-जगह बिखरे हैं.