scorecardresearch

Chaitra Navratri 2025 Day 4: धूमधाम से मनाया जा रहा चैत्र नवरात्र, आज माता के चौथे स्वरुप मां कूष्मांडा की पूजा आराधना

Chaitra Navratri 2025 Day 4: आज नवदुर्गा के चौथे स्वरूप यानी कूष्मांडा की पूजा हो रही है। मां कूष्माण्डा देवी की आठ भुजाएं हैं। इनके सात हाथों में कमंडल, धनुष, बाण, कमल-पुष्प, अमृतपूर्ण कलश, चक्र तथा गदा है। आठवें हाथ में जपमाला है। इनका वाहन शेर है। कूष्माण्डा की पूजा करने से रोग-शोक मिट जाते हैं। इनकी भक्ति से आयु, यश, बल और आरोग्य की वृद्धि होती है। मां कूष्माण्डा भक्ति से प्रसन्न होने वाली है।