चैत्र नवरात्रि का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज नवरात्रि का दूसरा दिन है और इस दिन माँ ब्रह्मचारिणी और माँ चंद्रघंटा की पूजा की जा रही है. दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी और झंडेवालान मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. भक्तगण माता के दर्शन के लिए लंबी कतारों में खड़े हैं और माता के जयकारों के साथ पूजा अर्चना कर रहे हैं.