scorecardresearch

Chaitra Navratri 2025: नव दुर्गा का छठा स्वरूप हैं मां कात्यायनी, आज देशभर के मंदिरों में हो रही है पूजा

आज देशभर के मंदिरों में मां कात्यायनी की पूजा हो रही है. मां कात्यायनी नव दुर्गा का छठा स्वरूप है. मां कात्यायनी का जन्म कात्यायन ऋषि के घर हुआ था. इसलिए इन्हें कात्यायनी कहा जाता है. इनकी चार भुजाओं मैं अस्त्र-शस्त्र और कमल का पुष्प है. इनका वाहन सिंह है और ये ब्रजमंडल की अधिष्ठात्री देवी हैं. देशभर के मंदिरों में मां कात्यायनी की पूजा हो रही है. माता रानी के भक्तों का उत्साह नजर आ रहा है. भक्त आज मां दुर्गा के छठे स्वरुप मां कात्यायनी की आराधना में लीन हैं. माना जाता है कि इनकी पूजा-अर्चना से भक्तों के रोग, शोक और संताप दूर हो जाते हैं.