आज शाम 6 बजकर 4 मिनट पर चंद्रयान- 3 का विक्रम लैंडर चांद के दक्षिणी ध्रुव के पास अपने कदम रखेगा. ये मिशन सफल होते ही भारत एक नया इतिहास रच देगा. दक्षिणी ध्रुव पर इससे पहले दुनिया के किसी भी देश को उपग्रह उतारने में सलफता नहीं मिली है. चंद्रयान-3 की लैंडिंग पर पूरी दुनिया की नजर है. यूरोपीय स्पेस एजेंसी लैंडिंग प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए है. ISRO ने लैंडर विक्रम में प्रोग्राम अपलोड कर दिए हैं.
Chandrayaan-3 is all set to attempt a landing on Moon today at 6:40 PM. Chandrayaan-3's Vikram Lander will land at the south pole of the moon.