scorecardresearch

ओमिक्रॉन के खतरे के बीच शिरडी के साईं मंदिर में दर्शन व्यवस्था को लेकर बदलाव, जानें नए नियम

नया साल आने वाला है. इस मौके पर शिरडी के साईं मंदिर में हर साल हजारों लोग जुटते हैं. ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए शिरडी साईबाबा मंदिर में दर्शन व्यवस्था को लेकर बदलाव किए गए हैं. अब सुबह 6 बजे से रात नौ बजे तक दर्शन की इजाजत होगी. जबकि रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक किसी को भी साईं के दरबार में आने की इजाजत नहीं है. देखें वीडियो.

New year is about to come. On this occasion, thousands of people gather every year in the Sai temple of Shirdi. In view of the increasing cases of Omicron, changes have been made regarding the system of darshan in Shirdi Saibaba temple.