scorecardresearch

Char Dham Yatra 2022: एक दिन में इतने ही श्रद्धालु कर पाएंगे दर्शन, इस बार चार धाम यात्रा में हुए कई बदलाव

पिछले दो सालों से भले ही कोरोना की वजह से चार धाम की यात्रा का सपना अधूरा रहा हो, लेकिन इस साल भक्तों में जोश है. 3 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चार धाम यात्रा की शुरुआत हो जाएगी. यात्रा को लेकर उत्तराखंड सरकार पूरी तरह से तैयार है. खुशखबरी ये है कि चारधाम यात्रा के दौरान अब बेतहाशा भीड़ नहीं लगेगी. क्योंकि सरकार ने चार धाम जाने वाले तीर्थयात्रियों की दैनिक सीमा तय कर दी है. यानि एक दिन में अब सिर्फ सीमित और निर्धारित भक्त ही दर्शन कर पाएंगे. देखिए खास रिपोर्ट.

The wait of thousands of devotees is set to end as the Char Dham yatra begins from May 3. This time, the state government has fixed the number of visiting daily. Watch this video to know all about Char Dham yatra.