scorecardresearch

Chardham Yatra 2025: चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से, सुरक्षा तैयारी को लेकर मॉकड्रिल...अमरनाथ यात्रा भी 3 जुलाई से शुरू

उत्तराखंड में 30 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा के लिए मॉकड्रिल जारी है, जिसमें 7 जिलों में आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखा जा रहा है. पौड़ी गढ़वाल में यात्रियों की सुविधा के लिए पार्किंग, स्वास्थ्य सुविधाओं समेत व्यापक इंतजाम किये गए हैं, वहीं 19 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. दूसरी ओर, 3 जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है और बीआरओ द्वारा ट्रैक से बर्फ हटाने का काम जारी है. एक अधिकारी ने बताया, "स्टेट गवर्नमेंट की हमेशा पॉलिसी रही है कि जीतने भी यात्री हैं उनका वेलकम है चारधाम रूट पे... वो अपना प्रॉपर एक्लिमेटाइजेशन कर ले।"