चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो रही है, जिसके लिए उत्तराखंड सरकार और प्रशासन ने लगभग तैयारियां पूरी कर ली हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों पर चर्चा की. केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की प्रक्रिया ऊखीमठ से पंचमुखी डोली यात्रा के निकलने के साथ शुरू हो गई है, जो 1 मई को केदारनाथ पहुंचेगी और कपाट 2 मई को खुलेंगे. हरिद्वार में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है, वहीं हेमकुंड साहिब और अमरनाथ यात्रा की तैयारियां भी ज़ोरों पर हैं.