scorecardresearch

Chardham Yatra: केदारनाथ से बद्रीनाथ और गंगोत्री से यमुनोत्री, GNT संग करें चारधाम यात्रा

सनातन धर्म के ग्रंथों में चारधाम यात्रा को शुभ माना गया है. हर साल लाखों भक्त मन में अपार आस्था लिए इस कठिन यात्रा को पूरा करते हैं. इस यात्रा का मुख्य पड़ाव उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में मौजूद केदारनाथ धाम है. मान्यता है कि चारधाम की यात्रा करने वाले व्यक्ति के पाप नष्ट हो जाते हैं और उस व्यक्ति को मुक्ति मिलती है. धार्मिक महत्व से इतर चारधाम यात्रा को ज्ञान अर्जित करने का स्रोत भी माना जाता है.

Char Dham Yatra is considered auspicious in the texts of Sanatan Dharma. Every year lakhs of devotees complete this difficult journey with immense faith in their hearts.