scorecardresearch

70 साल बाद हिंदुस्तान में चीता रिटर्न्स, देखिए नामीबिया से हिंदुस्तान लाए गए चीतों की पहली झलक

भारत में विलुप्त हो चुके चीतों की वापसी होने जा रही है. 70 साल के बाद भारत में दोबारा चीते हिंदुस्तान में फर्रोटा भरते नजर आएंगे. आज नामीबिया से 8 चीटे भारत लाए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे अपने जन्मदिन के मौके पर कूनो नेशनल पार्क में छोड़ेंगे.

Cheetahs that have become extinct in India are going to return. After 70 years, cheetahs will be seen filling furrota in India again in India. Today 8 cheetahs from Namibia have been brought to India. Prime Minister Narendra Modi will leave it in the Kuno National Park on the occasion of his birthday.