scorecardresearch

कैसे हुआ था छठी मैया का जन्म, जानने के लिए देखें 'GNT स्पेशल'

पुराणों के अनुसार जब ब्रह्माजी सृष्टि की रचना कर रहे थे तब उन्होंने अपने आपको दो भागों में बांट लिया था. ब्रह्माजी का दांया भाग पुरुष और बांया भाग प्रकृति कहलाया. प्रकृति सृष्टि की अधिष्ठात्री देवी बनीं, जिनको प्रकृति देवी के नाम से जाना गया. फिर प्रकृति देवी ने अपने आपको 6 भागों में विभाजित कर दिया और उनके छठे अंश को मातृ देवी या देवसेना के रूप में जाना जाता है. पूरी दुनिया में मनाए जाने वाले इस त्योहार से जुड़ी अन्य रोचक बातें जानने के लिए देखें ‘GNT स्पेशल’.

According to the Puranas, when Brahma was creating the universe, he had divided himself into two parts. The right part of Brahmaji is called Purusha and the left part is called Prakriti. Prakriti became the presiding deity of the universe, who was known as Prakriti Devi. Then Prakriti Devi divided herself into 6 parts and her sixth part is known as Chhathi maiya. Watch 'GNT Special' to know other interesting things related to this festival celebrated all over the world.