scorecardresearch

Chhath Puja 2022: छठ पूजा के रंगों में रंगा देश, धूमधाम से मनाया जा रहा छठ पर्व

आपने एक कहावत खूब सुनी होगी कि उगते सूरत को दुनिया सलाम करती है. लेकिन हमारा भारत ऐसा अद्भुत देश है. जहां डूबते सूरज को भी, श्रद्धा के साथ नमन करके, विदा किया जाता है. अपनी रौशनी और गर्माहट से, धरती की गोद में ज़िंदगी का उजाला फैलाने वाले सूरज के प्रति, ऐसी ही अगाध आस्था का महापर्व है छठ और आज छठ के मौके पर, देश भर में शहर-शहर, छठ को मनाने, और मानने वाले श्रद्धालुओं ने पूरी उत्साह से नहाय-खाय के साथ इस व्रत का शुभारंभ किया है. प्रकृति के इस अनोखे वंदन से अलग, हमारे देश में, छठ से जुड़ी कई धार्मिक मान्यताएं भी हैं. हमारे पौराणिक इतिहास में, छठ पर्व से जुड़े कई प्रतीकों और कहानियों का, अलग-अलग रूपों में ज़िक्र मिलता है.

You must have heard a lot of saying that the world salutes the rising Surat. But our India is such a wonderful country. Where the setting sun is also sent off by bowing with reverence.