scorecardresearch

Snow World Festival: चीन के हार्बिन में बर्फ से बना है पूरा शहर, इस कला को देखने दुनियाभर से पहुंच रहे लोग

चीन के हारबिन शहर में हर साल बर्फ उत्सव मनाया जाता है इस साल भी जब बर्फ उत्सव की शुरुआत हुई तो तस्वीर कुछ ऐसी थी की मानों जैसे धरती पर कई रंग-बिरंगे किले खड़े हो गए..बर्फ पर इस तरह की नक्काशी वाकई कमाल की है. कलाकारों ने बर्फ का एक साम्राज्य बसा दिया है और इस कला को देखने के लिए सात समंदर पार से लोग पहुंच रहे हैं..