जीएनटी स्पेशल में आज बात एक ऐसे रिकॉर्ड की जो वाकई आउट ऑफ़ दिस वर्ल्ड है. ये रिकॉर्ड बना है स्पेस में. इंसानों ने अंतरिक्ष के आंगन में चहलकदमी का नया रिकॉर्ड बनाया है. चीन के एस्ट्रोनॉट्स ने लगातार 9 घंटे तक स्पेस वॉक करने का रिकॉर्ड बनाया है. स्पेस वॉक के लिए एस्ट्रोनॉट स्पेसक्राफ़्ट से बाहर निकलते हैं. बाहर निकलकर स्पेस क्राफ्ट का मेंटिनेंस और पहले से तय एक्सपेरिमेंट्स को अंजाम देते हैं.