scorecardresearch

Weather News: पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक शीतलहर का कहर जारी, कश्मीर में कई जगहों पर माइनस में पहुंचा तापमान

जीएनटी स्पेशल में आज बात प्रचंड ठंड की करेंगे. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक देश में शहर-शहर शीतलहर का कहर जारी है. खास तौर पर जम्मू कश्मीर की तस्वीरें तो घर बैठे कंपकंपी महसूस करवा रही हैं. कश्मीर में का रंग इन दिनों सफेद है. कुदरत के इस करिश्मे को देखने कश्मीर में इन दिनों गुलमर्ग से सोनमर्ग तक देश-दुनिया के सैलानी पहुंच रहे हैं. विंटर वंडरलैंड बने कश्मीर में ज़िंदगी भर के लिए happy memories को अपने मन और कैमरा दोनों में हमेशा के लिए कैद कर रहे हैं.