scorecardresearch

सरदार पटेल स्टेडियम में खेल महाकुंभ का रंगारंग शुभारंभ, नए भारत के युवा शक्ति की झलक

दुनिया की सबसे बड़ी युवा शक्ति हिंदुस्तान में है और भारत की इस ताकत को दुनिया महसूस करती है. देश की इसी युवा शक्ति ने खेलों में भी अपना परचम लहराया है. गुजरात में अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेल महाकुंभ का उदघाटन किया गया. प्रधानमंत्री मोदी के सामने खिलाड़ियों ने अपनी अद्भूत प्रतिभा की झलक भी दिखाई. जिसमें बच्चे,बड़े और बेटियां शामिल थीं. आसमान में तिरंगे की रंग का गुबार बिखर रहा था वहीं स्टेडियम के अंदर बच्चे और युवा अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे थे.

The world's biggest youth power is in India and the world feels this power of India. This youth power of the country has also raised its flag in sports. Khel Mahakumbh was inaugurated at Sardar Patel Stadium in Ahmedabad in Gujarat. The players also showed a glimpse of their amazing talent in front of Prime Minister Modi. In which children, elders and daughters were included. The tricolor was scattered in the sky, while inside the stadium, children and youth were making their talents iron.