मंगलवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया. नवजोत सिंह सिद्धू ने सोनिया गांधी को भेजी अपनी चिट्ठी में कहा कि मैं पंजाब के भविष्य को लेकर कोई समझौता नहीं कर सकता हूं. इसीलिए मैं पंजाब प्रदेश अध्यक्ष के पद से तुरंत इस्तीफा देता हूं. खबर है कि कांग्रेस नेतृत्व सिद्धू को मनाने के मूड में नहीं है, तो सिद्धू भी कदम पीछे खींचने को तैयार नहीं दिख रहे. नवजोत सिंह सिद्धू ने उतावलेपन में इस्तीफा दे तो दिया लेकिन अब सवाल ये उठता है कि अपने इस्तीफ़े में समझौता करने से व्यक्ति का चरित्र खत्म हो जाने की बात लिखने वाले सिद्धू अब कौन सी राह लेंगे. देखिए ये रिपोर्ट.
Barely two months after taking over as the Punjab Congress chief, Navjot Singh Sidhu resigned from his post on Tuesday. Sidhu himself made this announcement in a Twitter post. Congress high command is not in the mood to persuade Sidhu anymore. So what will be Sidhu's next move? Watch this report.