scorecardresearch

Conjunctivitis Alert: अस्पतालों में तेजी से बढ़ रहे आई फ्लू के मरीज, डॉक्टर ने बताए लक्षण और बचने का तरीका

Conjunctivitis Alert: आई फ्लू के मरीज लगातार बढ़ रहें हैं. इसे कंजंक्टिवाइटिस, पिंक आई, रेड आई भी कहते हैं. आई फ्लू एक तरह का इंफेक्शन है जिसके बाद देखना मुश्किल हो जाता है. वैसे तो आई फ्लू का शिकार कोई भी हो सकता है लेकिन एलर्जिक मरीज, बुजुर्ग और कमजोर इम्यूनिटी वालों को ये इंफेक्शन जल्दी चपेट में लेता है. आई फ्लू की शिकायतें इस वक्त देश के हर हिस्से से आ रही हैं. सबसे ज्यादा चिंता बच्चों की बनी हुई है.

Following incessant rains, conjunctivitis (also known as red eyes) cases have been on the rise across the country. Experts suggest how to protect yourself from infection.